नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी और आईटीआई में खेले जा रहे 14वें हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को सब जूनियर वर्ग में दो सेमीफाइनल मैच हुए। इसमें ऋषभ क्रिकेट एकेडमी और गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी ने मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई।
पहले सेमीफाइनल मैच में गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी जूनियर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में दस विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीटीबी क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 19.4 ओवर में 9 विकेट खोकर 172 रन बनाए और एक विकेट से मैच जीता। दूसरे मैच में आरसीए इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 18.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाकर मैच जीता। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि शनिवार को सब जूनियर वर्ग में समापन व पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment