शरद त्रिपाठी
नित्य संदेश, मेरठ। नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, मेरठ (भारत सरकार का उपक्रम) की ओर से सड़क सुरक्षा को लेकर एक जागरूकता शिविर का आयोजन सिंह फिलिंग स्टेशन, गढ़ रोड, मेरठ पर किया गया। यह शिविर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत मोटर थर्ड पार्टी बीमा, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग की आवश्यकता और अनिवार्यता के विषय में लोगों को जागरूक करने हेतु आयोजित किया गया।
इस अवसर पर नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, मेरठ के व्यवसाय सहयोगी विकास जैन ने दोपहिया वाहन एवं कार चालकों को मोटर थर्ड पार्टी बीमा की कानूनी अनिवार्यता के साथ-साथ हेलमेट एवं सीट बेल्ट के प्रयोग से होने वाले लाभों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह सुरक्षा उपाय न केवल कानूनन आवश्यक हैं, बल्कि दुर्घटना की स्थिति में जीवन रक्षा का महत्वपूर्ण साधन भी हैं। शिविर में बड़ी संख्या में वाहन चालकों ने सहभागिता की। इस अवसर पर राजेश शर्मा, विकास कुमार, अरविंद दहिया, विकास जैन, सुधीर, नरेंद्र, मनोज, प्रवीन सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment