रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। थाना प्रभारी सुधीश सिंह सिरोही ने बताया कि एस आई रजनीकांत विक्रम सिंह भूपेंद्र को गस्त दौरान नीमका रास्ते गन्ना केंद्र के पास से एक युवक पुलिस को देख भागने लगा पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया पूछताछ में उसने अपना नाम गगन पुत्र जनरल सिंह ग्राम कुंडा बताया उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा एक जिंदा करतूस बरामद कर थाने ले आई आरोपी का चालान कर दिया

No comments:
Post a Comment