Tuesday, January 6, 2026

सेकेंड इनिंग कैफ़े ने केक काटकर मनाया दो साल का जश्न

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। सेकेंड इनिंग कैफ़े की संचालिका शिवानी त्यागी ने बताया, शहर के सामाजिक सरोकार से जुड़े लोकप्रिय कैफ़े “सेकेंड इनिंग कैफ़े” ने अपने संचालन के दो वर्ष पूर्ण होने पर सादगी और उत्साह के साथ दूसरा स्थापना दिवस मनाया। 


इस अवसर पर अपर सिटी मजिस्ट्रेट रश्मि कुमारी की अध्यक्षता मे कैफ़े परिसर में केक काटकर जश्न मनाया गया, राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सरबजीत सिंह कपूर, प्रीति त्यागी, जिसमें कैफ़े से जुड़े गणमान्य लोग, स्टाफ और शुभचिंतक उपस्थित रहे। इस अवसर पर राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सरबजीत सिंह कपूर ने बताया कि सेकेंड इनिंग कैफ़े की खास पहचान यह है कि इसे एसिड सर्वाइवर द्वारा संचालित किया जा रहा है, जो इसे केवल एक व्यवसाय नहीं बल्कि आत्मनिर्भरता, हौसले और सामाजिक समावेशन का प्रतीक बनाता है। बीते दो वर्षों में यह कैफ़े युवाओं, परिवारों और समाजसेवियों के लिए एक सकारात्मक मिलन स्थल के रूप में उभरा है।


कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों ने कैफ़े की टीम को बधाई देते हुए कहा कि सेकेंड इनिंग कैफ़े न केवल स्वाद और सेवा के लिए जाना जाता है, बल्कि यह समाज को संघर्ष के बाद नई शुरुआत का संदेश भी देता है। इस अवसर पर केक कटिंग के साथ सभी ने सेकेंड इनिंग कैफ़े के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment