Saturday, January 10, 2026

भाषा की वैश्विक पहचान का उत्सव विश्व हिंदी दिवस-डॉ सुमन बालियान


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। महावीर विश्वविद्यालय के कला एवं मानविकी विभाग में विश्व हिंदी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता के चित्र पर फूल माला व दीप प्रज्वलित करके किया गया। 

इस अवसर पर कला एवं मानवीकी विभाग की डीन डॉ.सुमन बालियान ने छात्र -छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी केवल भाषा नहीं हमारी संस्कृति ,सभ्यता और आत्मा की अभिव्यक्ति है सन 2026 में विश्व हिंदी दिवस की थीम -'हिंदी:पारंपरिक ज्ञान से कृत्रिम बुद्धिमत्ता तक'रखी गई है क्योंकि आज हिंदी केवल समृद्ध सांस्कृतिक और साहित्यिक भाषा ही नहीं है, बल्कि उसने कोडिंग, डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे तकनीकी और नवाचार की दुनिया में भी अपनी जगह बना ली है। यह दिन केवल हिंदी भाषा के सम्मान का दिन नहीं है बल्कि हिंदी की बदलती भूमिका और डिजिटल युग में उसकी बढ़ती ताकत को भी बताता है आज हिंदी का साहित्य,सिनेमा, सोशल मीडिया और तकनीकी सब क्षेत्र में अपना महत्व है। 

इस अवसर पर हिंदी विभाग के विद्यार्थियों ने पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से हिंदी की विकास यात्रा को पोस्टर पर उकेरा और समझाया कि किस प्रकार हिंदी संस्कृत प्राकृतऔर अपभ्रंश से विकसित होकर आधुनिक युग तक पहुंची है ।कार्यक्रम में छात्र प्रदीप याहया राहुल, सिमरन तनीषा गुनगुन सहा .प्रा. डॉ.विनोद कुमार, मोहित पाल का सहयोग रहा

No comments:

Post a Comment