Friday, January 16, 2026

धर्म, संस्कृति, परंपराएं और हमारी विरासत को युवा पीढ़ी सहेज कर रख सकती है: डा. अंजु सिंह



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अंतर्गत 12 जनवरी से चल रहे युवा महोत्सव कार्यक्रम का समापन साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद एवं स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर कल्चरल क्लब द्वारा किया गया। शुभारंभ प्राचार्य एवं निर्देशिका प्रोफेसर अंजू सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। 


प्रतियोगिता के अंतर्गत सुगम संगीत गायन प्रतियोगिता एवं अर्धशास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिताओं का  आयोजन किया गया। संचालन साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद प्रभारी डॉक्टर राधा रानी द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महाविद्यालय की छात्राओं ने हमारे देश प्रदेश की सांस्कृतिक परंपरा एवं संगीत गायन शैलियों के साथ मधुर गीत व नृत्य की प्रस्तुति दी। प्राचार्य द्वारा छात्राओं को आशीर्वचन रूप में कहा कि हमारा धर्म, संस्कृति एवं परंपराएं हमारी विरासत आज की और आने वाली युवा पीढ़ी सहेज कर रख सकती है। कहा कि आप सभी को इस धरोहर को विलुप्त होने से बचाने और उनका पुनरुत्थान करने के लिए  प्रतिभागिता करनी ही होगी।


प्रतियोगिता के दौरान सुगम संगीत गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दीप्ति प्रजापति, द्वितीय स्थान पर अलीशा मंसूरी एवं तृतीय स्थान पर दिव्या और नैना रही। अर्धशास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम स्थान पर ज़र्का, द्वितीय स्थान पर अनुराधा एवं तृतीय स्थान पर वर्णिका रही। निर्णायक के रूप में मंच पर प्रो. स्वर्णलता कदम, डॉ पारूल मलिक रहे। डॉ मोनिका चौधरी, डॉ रूबी, डॉ गौरी गोयल व डॉ शालिनी वर्मा का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment