Thursday, January 8, 2026

अकबर- बीरबल कथा पर किया रोल प्ले का आयोजन

 



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के कला एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के भाषा विभाग द्वारा शैक्षिक एवं रचनात्मक गतिविधियों की श्रृंखला के अंतर्गत “न्याय और बुद्धि की विजय” विषय पर आधारित अकबर- बीरबल कथा पर एक रोल प्ले का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में भाषा कौशल, नैतिक मूल्यों, तार्किक चिंतन तथा प्रभावी अभिव्यक्ति क्षमता का विकास करना रहा।


यह आयोजन भाषा विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. सीमा शर्मा के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. मनीषा लूथरा एवं डॉ. निशि राघव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विभाग के अनेक शिक्षकगणों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें डॉ. रफत खानम, डॉ. यशपाल, डॉ. रणवीर सिंह, डॉ. आशीष कुमार, डॉ. स्वाति शर्मा, अंकित कुमार, सान्या अग्रवाल तथा डॉ. प्रीति शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। रोल प्ले के माध्यम से अकबर- बीरबल की प्रसिद्ध कथा को सजीव अभिनय और प्रभावशाली संवादों के साथ प्रस्तुत किया गया, जिसमें न्याय, विवेक एवं बुद्धिमत्ता के महत्व को प्रभावी ढंग से दर्शाया गया। विद्यार्थियों ने अपने उत्कृष्ट अभिनय से दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया और एक सार्थक सामाजिक संदेश भी दिया।


इस कार्यक्रम में विधि गोस्वामी, ज्योति चौधरी, विधि चौहान, याशिका राज, सामिया सिद्दीकी, पुनीत, छवि त्यागी, अतुल, मंजीत, मयंक बैसला, एलिश, भूमि, नितेश तिवारी, पिन्टू कुमार, शिवम कुमार, मो. फहद, दीपक, कनिष्का गौतम, जिया मित्तल, अनुष्का शर्मा, सुजीत गुप्ता, अनिकेत राज रजक, दीपू कुमार, रितिक धिगान सहित अनेक छात्र–छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता की। कार्यक्रम के समापन पर विभागाध्यक्षा डॉ. सीमा शर्मा ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन भाषा शिक्षण को व्यवहारिक, रोचक एवं प्रभावी बनाते हैं। उपस्थित शिक्षकों ने भी आयोजन की प्रशंसा करते हुए भविष्य में इस प्रकार के और कार्यक्रम आयोजित किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। 


No comments:

Post a Comment