नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। डयूटी पर जा रहे रेलवे कर्मचारी की मुंडाली में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव बक्सर का निवासी था। घटना को अंजाम अज्ञात बदमाशों द्वारा दिया गया, जिन्होंने चाकू मारकर हत्या कर की। खून से लतपथ युवक को सड़क पर पड़ा देख ग्रामीणों ने आनन फानन में घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसकी माैत हो गई।
भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव बक्सर निवासी विवेक (28 वर्ष) पुत्र महेंद्र रेलवे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। वह खरखौदा रेलवे स्टेशन पर तैनात था, रविवार शाम विवेक बाइक पर सवार होकर अपने गांव से खरदौदा जा रहा था, वह जैसे ही मुंडाली खरखौदा रोड पर मुंडाली गांव से कुछ ही आगे निकला, तभी एक बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने ओवर टेक कर उसकी बाइक रूकवाई और उसके सीने में चाकू से वार कर लहूलुहान कर दिया, जिसके बाद बदमाश फरार हो गए।
ग्रामीणों ने लहूलुहान विवेक को सड़क पर पड़ा देख तो आनन फानन में एम्बुलेंस बुलाकर उसे मेडिकल कालेज में भर्ती करया, जहांं उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के स्वजन को घटना की सूचना दी, जिसके बाद मृतक के स्वजन भी मेडिकल कालेज पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस बाबत एसओ राम गोपाल सिंह ने बताया कि मृतक के स्वजन ने अज्ञात लोगों के विरूद्ध तहरीर दी है। जिस पर मुकदमा दर्ज कर आगे कार्यवाही की जाएगी।
विवेक के स्वजन ने किसी से रंजिश से इन्कार किया है। आसपास के लोगों ने बाइक सवारों को देखने की पुष्टि नहीं की है। सीने पर घाव का निशान है। प्रथम दृष्टया चाकू से वार की आशंका है। स्वजन की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। फोरेंसिक व एसओजी टीम घटना की जांच कर रही है। जल्द हत्या का राजफाश कर दिया जाएगा।
डा. विपिन ताडा, एसएसपी
No comments:
Post a Comment