प्रखर शर्मा
नित्य संदेश, मवाना। शनिवार को बहसूमा बायपास पर ग्राम भैंसा टोल टैक्स पर दो बाइकों की भिड़ंत होने से दो बाइक सवार युवक घायल हो गए, जिनको को 1033 NHI एंबुलेंस की सहायता से मवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
जानकारी मिलने पर पता चला कि ग्राम हसनपुर से बाइक सवार युवक मेरठ की और जा रहे थे। जिसके चलते अचानक से भैंसा गांव से आ रहे एक बाइक सवार की दूसरी बाइक सवार भिड़ंत होने दो बाइक सवार युवक घायल हो गए। इस दौरान प्राप्त जानकारी के अनुसार, पता चला कि पीड़ित युवक का नाम गजेन्द्र और विकास जो की मवाना क्षेत्र ग्राम हसनपुर के निवासी हैं। इस दौरान चिकित्सा ने उपचार द्वारा बताया कि दोनों पीड़ित युवक की हालत नाज़ुक से बाहर बताकर घर भेज दिया गया है।

No comments:
Post a Comment