Saturday, January 17, 2026

पहले होटल, स्पा सेंटर और अब कैफे: अय्याशी के अड्डे बने


तरुण आहुजा

नित्य संदेश, मेरठ। शहर में होटल और स्पा सेंटरों के बाद अब कुछ कैफे भी कथित रूप से अय्याशी के अड्डों में तब्दील होते जा रहे हैं। आरोप है कि बिना किसी वैध अनुमति और पहचान के, सुविधा शुल्क लेकर इन कैफे में घंटों के हिसाब से कमरे उपलब्ध कराए जा रहे हैं।


मामला थाना नौचंदी क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां दो पार्टनरों द्वारा चार “हाइड आउट कैफे” और एक होटल संचालित किए जाने के आरोप हैं। जानकारी के अनुसार रामबाग कॉलोनी (गोविन्द चाउमीन वाले के सामने), नई सड़क (निकट तिराहा), सेक्टर-02 शास्त्रीनगर आरटीओ रोड (पीएनबी बैंक के पास), हापुड़ अड्डा चौराहा पर हाइड आउट कैफे/रेस्टोरेंट और वैशाली कॉलोनी (क्लासिक होटल के पास) एक होटल संचालित है।


शिकायत में आरोप लगाया गया है कि इन कैफे और होटल के पास संचालन की कोई वैध अनुमति नहीं है। कैफे में काउंटर टाइप कमरे बनाए गए हैं, जिन्हें कथित रूप से कपल्स को 300 से 500 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से दिया जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां हिंदू-मुस्लिम युवक-युवतियों के साथ-साथ कुछ मामलों में नाबालिग लड़कियों की आवाजाही भी देखी गई है, जिससे आए दिन विवाद और झगड़े होते रहते हैं। 


अभी दो दिन पूर्व भी नई सड़क स्थित हाइड आउट में एक युवती के भाइयों ओर प्रेमी में जमकर मारपीट हुई थी!  इस घटनाओं को लेकर क्षेत्रीय लोगों में भारी नाराजगी है। प्रशासन से मांग है कि इन कथित अवैध रूप से संचालित कैफे और होटल की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाए।

No comments:

Post a Comment