Saturday, January 17, 2026

खजूरी मुख्य मार्ग पर विशेष सफाई अभियान का शुभारंभ किया


नित्य संदेश ब्यूरो 
परीक्षितगढ़। लोक क्षेत्र के ग्राम पंचायत खजूरी में मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा दिए गए निदेर्शों के अनुपालन में एडीओ पंचायत परीक्षितगढ़ डॉ. रामनरेश एवं ग्राम पंचायत सचिव विक्रांत त्यागी द्वारा मेरठ की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर विशेष सफाई अभियान का शुभारंभ किया गया, जिसमें ब्लॉक के समस्त सफाईकर्मी मुख्य मार्ग की सफाई पर लगा दिए गए। रास्ते में जिन लोगों ने कूड़ी आदि डाली हुई है, उन सभी को नोटिस देकर तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए हैं।

एडीओ पंचायत डॉ. रामनरेश ने बताया कि आयुक्त द्वारा मुख्य सम्पर्क मार्गों की गुणवत्तापूर्ण सफाई के निर्देश दिए गए हैं। ग्राम पंचायत का प्रयास है कि खजूरी की सीमा से जाने वाले मुख्य रास्ते को मॉडल रोड के रूप में विकसित किया जाए। शोभाकर आदि वृक्षों से सुसज्जित किया जाए। ग्राम पंचायत सचिव विक्रांत त्यागी एवं एडीओ पंचायत परीक्षितगढ़ डॉ. रामनरेश द्वारा घर-घर जाकर लोगों से मुख्य मार्गों पर कूड़ा न डालने की अपील की गई। ब्लॉक परीक्षितगढ़ से जाने वाले मुख्य मार्गों पर यह सफाई अभियान अनवरत जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment