नित्य संदेश ब्यूरो
ललितपुर। स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय ललितपुर में सोमवार को ‘युवा शक्ति रन’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र निर्माण, स्वास्थ्य जागरूकता, अनुशासन एवं स्वदेशी मूल्यों के प्रति प्रेरणा देना रहा।
प्रधानाचार्य डॉ. मयंक कुमार शुक्ला के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत उप-प्रधानाचार्य डॉ. श्रुति सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गजेंद्र सिंह एवं माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. मधुरेंद्र सिंह राजपूत द्वारा एमबीबीएस छात्राओं की रैली को हरी झंडी दिखाकर की गई। इसके पश्चात स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके विचारों का स्मरण किया गया।
इस अवसर पर प्रतिभागियों को आत्मनिर्भर भारत, स्वस्थ जीवनशैली एवं समाज सेवा के संकल्प की शपथ दिलाई गई। साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा निबंध लेखन एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. देश निधि सिंह, डॉ. सत्येंद्र प्रजापति, डॉ. उत्कर्ष लाहोरिया, मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल जैन सहित छात्र-छात्राओं एवं चिकित्सालय स्टाफ ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
No comments:
Post a Comment