Thursday, January 22, 2026

हिंदुस्तान आपसी मोहब्बत की खूबसूरत मिसाल है: मौलाना चतुर्वेदी

 


सलीम सिद्दीकी

नित्य संदेश, मेरठ। सोशल मीडिया संगठन की ओर से मौलाना मशहूदुर्रहमान शाहीन जमाली चतुर्वेदी को राष्ट्रीय महासचिव (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) बनाए जाने पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता सुनील डांग और संचालन रवि कुमार विश्नोई ने किया। कार्यक्रम के संयोजक अंकित कुमार विश्नोई रहे।


शहर विधायक रफीक़ अंसारी ने कहा कि कोई भी सम्मान और जिम्मेदारी मिलना बड़ी बात होती है। एसटीएससी आयोग के सदस्य नरेंद्र खजूरी और रवि कुमार विश्नोई ने गंगा जमुनी तहज़ीब की मिसालें पेश कर आपसी सौहार्द पर बल दिया। मौलाना मशहूदुर्रहमान शाहीन जमाली चतुर्वेदी ने कहा कि भारत आपसी भाईचारे की खूबसूरत मिसाल है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान देश की सवा सौ करोड़ जनता का सम्मान है। इस अवसर पर यशपाल सिंह, बीएस यादव, प्रकाश पोहरे, सुरेंद्र शर्मा, नरेंद्र जैन, सनी, नौशाद अहमद, हाजी खुशनवाज़ अंसारी, हाजी फखरुद्दीन, हाजी शाहिद, मौलाना शाहनवाज जमाली, अजय फोतेदार, अशोक वर्मा, इम्तियाज़ जमाली, शेख मोहम्मद तल्हा अंसारी, बृजभूषण और सोहेल मंसूरी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment