Breaking

Your Ads Here

Wednesday, January 21, 2026

सड़क सुरक्षा विषय पर क्विज का आयोजन।



नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में रोड सेफ्टी क्लब की ओर से सड़क सुरक्षा विषय पर क्विज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। इसमें सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रश्न जैसे सिग्नल का अर्थ, सड़क सुरक्षा से संबंधित कानूनी प्रावधान, हेल्पलाइन नंबर इत्यादि के विषय में सवाल पूछे गए।

कार्यक्रम में रोड सेफ्टी क्लब की समन्वयक डॉ. पूजा राय ने बताया कि अधिकांशतः लोग सड़क सुरक्षा के नियमों को जानते हुए भी लापरवाही करते हैं, जिससे वह स्वयं तो दुर्घटनाग्रस्त होते हैं तथा साथ ही साथ उनकी वजह से अन्य लोगों को भी हानि पहुंचती है। अतः इन कार्यक्रमों का उद्देश्य केवल अपने तक सीमित रखना नहीं वरन अपने घर एवं आसपास के लोगों में भी सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु जागरूकता फैलाना है। इस अवसर पर डॉ. पूजा राय, अंजू, गरिमा, डॉ. मोनिका गर्ग इत्यादि प्रवक्ताएं एवं महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित थी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here