नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ: स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ में शैक्षणिक, सामाजिक एवं छात्र-कल्याण गतिविधियों के अंतर्गत विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनका उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास, सुरक्षित शैक्षणिक वातावरण एवं रोजगारोन्मुख अवसर प्रदान करना रहा।
स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ के डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल में डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया तथा भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप एंटी रैगिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को रैगिंग मुक्त परिसर के महत्व से अवगत कराना तथा उन्हें भयमुक्त शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराना रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता डॉ. के. पी. शर्मा, सदस्य डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया तथा पूर्व निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (डेंटल विंग), उत्तराखंड सरकार रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए रैगिंग मुक्त परिसर की आवश्यकता पर बल दिया तथा बताया कि भयमुक्त वातावरण में ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा संभव है। उन्होंने कनिष्ठ–वरिष्ठ संबंधों के संदर्भ में विद्यार्थियों से संवाद कर उनके अनुभव भी जाने।
स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ के डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल में डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया तथा भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप एंटी रैगिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को रैगिंग मुक्त परिसर के महत्व से अवगत कराना तथा उन्हें भयमुक्त शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराना रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता डॉ. के. पी. शर्मा, सदस्य डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया तथा पूर्व निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (डेंटल विंग), उत्तराखंड सरकार रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए रैगिंग मुक्त परिसर की आवश्यकता पर बल दिया तथा बताया कि भयमुक्त वातावरण में ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा संभव है। उन्होंने कनिष्ठ–वरिष्ठ संबंधों के संदर्भ में विद्यार्थियों से संवाद कर उनके अनुभव भी जाने।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. निखिल श्रीवास्तव ने विशेष रूप से वरिष्ठ कक्षाओं को संबोधित करते हुए रैगिंग में किसी भी प्रकार की संलिप्तता से दूर रहने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि रैगिंग जैसे कृत्य छात्रों के करियर को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकते हैं तथा दोषी पाए जाने पर मिलने वाले दंड की जानकारी भी दी। एंटी रैगिंग समिति के प्रभारी डॉ. विजय वधावन ने समिति एवं एंटी रैगिंग स्क्वॉड के सदस्यों का परिचय कराया तथा रैगिंग की घटनाओं की रिपोर्टिंग प्रक्रिया और रैगिंग की श्रेणी में आने वाले कृत्यों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की अनुशंसा अनुसार जागरूकता वीडियो तथा छात्रों द्वारा निर्मित विशेष एंटी रैगिंग वीडियो भी प्रदर्शित किया गया। कार्यशाला में शिक्षकगण, एंटी रैगिंग समिति एवं स्क्वॉड के सदस्य, प्रथम वर्ष 2025 बैच एवं द्वितीय वर्ष 2024 बैच के बीडीएस विद्यार्थी, सभी बीडीएस बैचों के कक्षा प्रतिनिधि, स्नातकोत्तर छात्र, छात्रावास वार्डन, सुरक्षा कर्मी, पुलिस प्रतिनिधि एवं अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एकता विश्नोई द्वारा किया गया तथा समापन राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के साथ हुआ।
लाइव टाइम्स द्वारा पत्रकारिता एवं प्रबंधन छात्रों के लिए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव
विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में पत्रकारिता एवं जनसंचार तथा प्रबंधन संकाय के विद्यार्थियों के लिए देश के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय समाचार चैनल लाइव टाइम्स द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लाइव टाइम्स की ओर से मुकेश राणा, मानव संसाधन प्रमुख, मोहित जेलखानी, सहायक उपाध्यक्ष बिक्री तथा अनिमेष कुमार, आउटपुट प्रमुख ने विद्यार्थियों के साक्षात्कार लिए। इस ड्राइव में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग तथा प्रबंधन विभाग के कुल 15 विद्यार्थियों का विभिन्न पदों के लिए अंतिम चरण के साक्षात्कार हेतु चयन किया गया। यह प्लेसमेंट ड्राइव विभाग के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ द्वारा बीएजेएमसी एवं एमएजेएमसी अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई थी। कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. ऋतेष चौधरी, प्रो. अशोक त्यागी, प्रबंधन विभाग की सहायक आचार्य डॉ. प्रीति सिंघवाल, पत्रकारिता विभाग के सहायक आचार्य एवं प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ समन्वयक राम प्रकाश तिवारी तथा सहायक आचार्य तरुण शर्मा द्वारा अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. ऋतेष चौधरी ने कहा कि पत्रकारिता विभाग विद्यार्थियों के व्यावसायिक उन्नयन के लिए निरंतर प्रयासरत रहता है और भविष्य में भी ऐसे प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किए जाते रहेंगे। उन्होंने बताया कि यह ड्राइव विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई थी जो पूर्व में किसी कारणवश प्लेसमेंट प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं हो सके थे। लाइव टाइम्स के अधिकारियों ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों को शीघ्र ही नोएडा स्थित कार्यालय में कौशल परीक्षण एवं अंतिम साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इस प्लेसमेंट ड्राइव में सहायक आचार्य डॉ. संतोष कुमार गौतम, सहायक आचार्य डॉ. आशुतोष वर्मा एवं डॉ. प्रीति सिंह का सहयोग रहा।
शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा फिटनेस एवं तनाव प्रबंधन विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों में शारीरिक सुदृढ़ता, मानसिक स्वास्थ्य तथा तनाव प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। प्रथम दिवस का शुभारंभ शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. संदीप कुमार द्वारा किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. मंजू अधिकारी ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रोफेसर डॉ. संदीप कुमार ने फिटनेस के महत्व, तनाव के कारणों एवं वैज्ञानिक तनाव प्रबंधन तकनीकों पर विस्तार से प्रकाश डाला। दूसरे दिवस मोहम्मद सरताज के मार्गदर्शन में योग, आसन एवं प्राणायाम का व्यावहारिक अभ्यास कराया गया। समापन सत्र में डॉ. निशांत कुमार द्वारा उन्नत विश्राम तकनीकें, माइंडफुलनेस अभ्यास एवं तनाव निवारक गतिविधियाँ कराई गईं। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. निशांत कुमार एवं मोहम्मद सरताज द्वारा किया गया।

No comments:
Post a Comment