नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में स्पोर्ट क्लब के द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस (विवेकानंद जयंती) को स्वदेशी संकल्प दिवस के रूप में रन फॉर स्वदेशी कार्यक्रम के अंतर्गत "स्वदेशी संकल्प दौड़ प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर सर्वप्रथम प्राचार्या प्रोफेसर किरण प्रदीप के द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण किया गया, उसके पश्चात 200 मीटर स्वदेशी संकल्प दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। 200 मीटर स्वदेशी संकल्प दौड़ प्रतियोगिता में कुल 25 छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें टॉप फाइव में प्रथम स्थान काजल चौधरी, द्वितीय स्थान कोमल चपराना, तृतीय स्थान तनु गोस्वामी, चतुर्थ स्थान सुहानी, पंचम स्थान सृष्टि ने प्राप्त किया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. किरण प्रदीप ने कहा कि विवेकानंद का व्यक्तित्व अनुकरणीय है, वर्तमान समय में उनके व्यक्तित्व और विचारों को अपनाकर स्वयं के चरित्र का निर्माण करना चाहिए l
कार्यक्रम का सफल आयोजन स्पोर्ट कोच सेजल चौधरी, असिस्टेंट प्रोफेसर गरिमा और असिस्टेंट प्रोफेसर प्रीति के द्वारा किया गया l कार्यक्रम में प्रोफेसर विनीता गुप्ता, नज़मा, डॉ. मोनिका आदि प्रवक्ता वर्ग एवं छात्राएं उपस्थित रही l

No comments:
Post a Comment