Monday, January 12, 2026

राष्ट्रीय युवा दिवस पर सुभारती विश्वविद्यालय में स्वदेशी, मानसिक स्वास्थ्य और युवा सशक्तिकरण के विविध कार्यक्रम



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ: स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ की स्वामी विवेकानंद शोध पीठ के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में विविध शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन आयोजनों का उद्देश्य स्वामी विवेकानंद के विचारों के अनुरूप युवाओं में स्वदेशी भावना, राष्ट्र निर्माण, शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य तथा आत्मनिर्भर भारत की चेतना को सुदृढ़ करना रहा।

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के जनरल मोहन सिंह सुभारती खेल मैदान में “रन फॉर स्वदेशी” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह पाँच किलोमीटर की दौड़ एवं प्रेरणादायक गतिविधि शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य युवाओं में स्वदेशी भावना, राष्ट्र निर्माण, आत्मनिर्भर भारत के विचार के साथ-साथ शारीरिक फिटनेस, अनुशासन और देशभक्ति मूल्यों को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय रहे। उन्होंने अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद के विचारों को युवाओं के लिए मार्गदर्शक बताते हुए कहा कि शारीरिक रूप से स्वस्थ और मानसिक रूप से सशक्त युवा ही सशक्त राष्ट्र की नींव रखते हैं। विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के कार्यकारी अधिकारी डॉ. कृष्णा मूर्ति ने युवाओं से स्वदेशी अपनाने और राष्ट्रहित में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। इस अवसर पर एनएसएस समन्वयक डॉ. अमित कुमार, प्रोफेसर संदीप कुमार संकायाध्यक्ष शिक्षा संकाय, डॉ. मंजू अधिकारी विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग, डीएसडब्ल्यू सरताज सर, डॉ. रेणु मावी, विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मोनिका मल्होत्रा, डॉ. इन्द्रा शिक्षा विभागाध्यक्ष सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के डीन, विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। दौड़ में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ एनएसएस, एनसीसी एवं अन्य कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वक्ताओं ने युवाओं को स्वदेशी उत्पादों को अपनाने, भारतीय संस्कृति एवं मूल्यों को संरक्षित करने तथा स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रेरित किया।

इस श्रंखला में विश्वविद्यालय के सरदार पटेल सुभारती लॉ कॉलेज में स्वदेशी उत्पादों के उपयोग विषय पर प्रेरणादायी कार्यक्रम सुभारती लॉ कॉलेज के निदेशक जस्टिस राजेश चंद्रा, पूर्व न्यायमूर्ति इलाहाबाद उच्च न्यायालय प्रयागराज उत्तर प्रदेश के निर्देशन में तथा प्रो. डॉ. रीना बिश्नोई संकायाध्यक्षा तथा प्रधानाचार्य सुभारती लॉ कॉलेज के संरक्षण में किया गया। मुख्य वक्ता डॉ राहुल बंसल ने छात्रों संबोधित किया। उन्होंने छात्रों को भारत में निर्मित स्वदेशी उत्पादों के अधिकाधिक प्रयोग करने ताकि भारत की अर्थव्यवस्था को बूस्टर डोज़ मिल सके हेतु प्रेरित किया।

वहीं विश्वविद्यालय के नंदलाल बोस सुभारती कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स एंड फैशन डिजाइन में “डिसेमिनेशन ऑफ मैसेजेज़” पहल के अंतर्गत स्वदेशी और आत्मनिर्भरता विषय पर आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को स्वदेशी उत्पादों, विचारों और मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों द्वारा निर्मित पोस्टर, पेंटिंग एवं वस्त्र शिल्प की एक आकर्षक प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती अनुराधा त्यागी, प्रसिद्ध न्यूमरोलॉजिस्ट, वास्तु कोच एवं ऑरा स्कैनर एनालिस्ट उपस्थित रहीं। इस अवसर पर डॉ. नेहा सिंह, विभागाध्यक्षा, फैशन एवं टेक्सटाइल डिजाइन विभाग द्वारा प्रदर्शनी का मूल्यांकन किया गया। संकायाध्यक्ष प्रो. डॉ. पिंटू मिश्रा, डॉ. अजय कुमार वर्मा प्रतिनिधि स्वामी विवेकानंद रिसर्च चेयर, डॉ. विधि खंडेलवाल विभागाध्यक्षा एनीमेशन, डॉ. देवसुनी सिंह एवं सुश्री प्रियंका सिंह कार्यक्रम संयोजक द्वारा अतिथियों का स्वदेशी बैज एवं अंगवस्त्र भेंट कर औपचारिक स्वागत किया गया। समापन अवसर पर प्रदर्शनी में चयनित पाँच श्रेष्ठ कलाकृतियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। आयोजकों ने कार्यक्रम को राष्ट्रीय युवा दिवस का एक सार्थक एवं सफल आयोजन बताया।

इसी क्रम में स्वामी विवेकानंद शोध पीठ द्वारा सत्यजीत रे सभागार में “युवा मानसिक विषय: स्क्रीन समय एवं नशा सेवन प्रबंधन” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो. डॉ. सुधीर त्यागी के स्वागत संबोधन से हुआ। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यशाला में विशेषज्ञ वक्ता के रूप में आदि मनोहर दास, सदस्य इस्कॉन मेरठ ने डिजिटल संतुलन, आत्मसंयम एवं समय प्रबंधन के व्यावहारिक उपाय बताए। डॉ. सीमा शर्मा, वरिष्ठ नैदानिक मनोवैज्ञानिक, मनोचिकित्सा विभाग, सुभारती विश्वविद्यालय ने नशा सेवन, समझ, जोखिम, वास्तविकताएँ एवं रोकथाम विषय पर विस्तृत जानकारी देते हुए युवाओं को इससे दूर रहने के लिए जागरूक किया। युवा फिल्म निर्माता अखिलेश वर्मा ने युवाओं को स्क्रीन टाइम कम करने के उपयोगी सुझाव दिए। कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों द्वारा प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने सक्रिय सहभागिता की। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अजय वर्मा, प्रतिनिधि स्वामी विवेकानंद शोध पीठ द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। यह कार्यशाला युवाओं में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुई।

वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के कला एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के अंतर्गत पत्रकारिता एवं जनसंचार, भाषा विभाग तथा लिबरल आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटीज विभाग के विद्यार्थियों ने रामकृष्ण मिशन नई दिल्ली में आयोजित युवा मेला 2026 में प्रतिभाग किया। यह सहभागिता विश्वविद्यालय की स्वामी विवेकानंद पीठ एवं रामकृष्ण मिशन के मध्य हुए एमओयू क्रियाकलाप के अंतर्गत रही। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलते हुए युवाओं को राष्ट्र निर्माण में समर्पित भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद सदैव समय का सदुपयोग अध्ययन, मनन एवं चिंतन में करने की प्रेरणा देते थे। इससे पूर्व विश्वविद्यालय परिसर से विद्यार्थियों को हरी झंडी दिखाकर नई दिल्ली के लिए रवाना करते हुए कला एवं सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. डॉ. सुधीर त्यागी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह कार्यक्रम उन्हें स्वामी विवेकानंद के जीवन और विचारों को समझने का ऐतिहासिक अवसर प्रदान करेगा। युवा मेले के दौरान विद्यार्थियों को एचसीएल फाउंडेशन की निदेशक डॉ. निधि पुंडीर, डॉ. ओम जी उपाध्याय, डॉ. विपिन कुमार, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति कोटेश्वर सिंह तथा आउटलुक पब्लिशिंग इंडिया के बिजनेस हेड संदीप घोष को सुनने और समझने का अवसर मिला। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा को रामकृष्ण मिशन की ओर से शॉल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्वामी विवेकानंद पीठ की चेयर प्रोफेसर एवं कन्वीनर प्रो. डॉ. मोनिका मेहरोत्रा ने अपने विशेष व्याख्यान में सभा को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय का परिचय कराया। इस अवसर पर लिबरल आर्ट्स विभाग से डॉ. किरण तोमर, कपिल कुमार, भाषा विभाग से डॉ. प्रीति शर्मा, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग से राम प्रकाश तिवारी सहित अन्य शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment