Breaking

Your Ads Here

Tuesday, January 20, 2026

पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी क़ी मृत्यु पर जताया शोक



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकड़ेमी के मैदान पर मंगलवार को पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और द्रोण क्रिकेट एकड़ेमी के अध्यक्ष अंकित त्यागी की कार दुर्घटना में मृत्यु के कारण क्रिकेटरों ने शोक जताया। 

क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि अंकित त्यागी एक होनहार क्रिकेटर थे। उन्होंने मेरठ की तरफ से कई प्रतियोगिताओं में मेरठ का प्रतिनिधित्व किया। इसके अलावा विभिन्न ट्रायल्स में कानपुर में भाग लिया। उन्होंने बताया कि अंकित त्यागी की आकस्मिक मृत्यु के कारण आईटीआई क्रिकेट एकड़ेमी, गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकड़ेमी, ऋषभ क्रिकेट एकड़ेमी और द्रोण क्रिकेट एकड़ेमी में 2 मिनट का मौन रख कर प्रशिक्षण बंद कर दिया गया। इस अवसर पर समाजसेवी रजनीश कौशल, अरमान अंसारी, आलोक सिसोदिया, नासिर सैफी, आसिफ, दिलशाद चौहान आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here