Sunday, January 4, 2026

भारतीय किसान यूनियन कोतवाल कर रही चालीस दिनों से लगातार सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन




नित्य संदेश ब्यूरो 
नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन कोतवाल के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र भाटी हरियाणा के जिले फरीदाबाद के गांव बड़ौली पहुंचे। जहां भारतीय किसान यूनियन धनसिंह कोतवाल के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष वीरपाल गुर्जर के द्वारा लगभग चालीस दिनों से लगातार सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। हरियाणा सरकार यहां के किसानों की जमीनों को जबरदस्ती कब्जा करना चाहती है, जो किसी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। अगर सरकार ने हमारे किसानों की जमीनों को फ्रीहोल्ड नहीं किया तो बहुत जल्द रणनीति बनाकर हरियाणा सरकार की ईंट से ईंट बजाने का काम करेंगे। इतनी सर्दी होने के बावजूद भी किसान परिवार, महिलाएं धरने पर बैठी हैं। धरने में पूर्व विधायक ललित नागर ,पूर्व विधायक करण दलाल , युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सचिन पहलवान पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ,जिला अध्यक्ष गौतम बुध नगर अमित फौजी, युवा राष्ट्रीय सलाहकार बाबू प्रधान जी, राष्ट्रीय मंत्री मनोज गुर्जर, मनोज सोनपुर सहित सैकड़ों की संख्या में बीकेयू धनसिंह कोतवाल के कार्यकर्ता व हजारों ग्रामीण उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment