Tuesday, January 13, 2026

करियर ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम के करियर काउंसलिंग एवं रोजगार प्रकोष्ठ तथा HCL कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में एक करियर ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, यह कार्यक्रम 2024 व 2025 में इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण छात्राओं के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें सर्वप्रथम छात्राओं को HCL कंपनी क्लस्टर लीड ( मैनेजर) रॉबिन गोडियाल ने सर्वप्रथम HCLकंपनी के विषय में जानकारी दी। 


उन्होंने छात्राओं को IT, Non IT व AI के क्षेत्र में रोजगार के विविध अवसरों की जानकारी के साथ-साथ छात्राओं को इन क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त करने के लिए प्रेरित भी किया। इस अवसर पर महाविद्यालय में अध्ययनरत बीए, बीकॉम व बी एस सी प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने भाग लिया। HCL कंपनी से आये रॉबिन गोडियाल ने छात्राओं को IT Non IT क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन टेस्ट भी करवाया, जिसमे मैथ, रीजनिंग तथा इंग्लिश लैंग्वेज से संबंधित प्रश्न पूछे गए। इस टेस्ट में भाग लेने के लिए कुल 14 छात्राएं योग्य पाई गई। इस टेस्ट में केवल वही छात्राएं भाग ले सकती थे, जिनके इंटरमीडिएट परीक्षा में यूपी बोर्ड में कम से कम 60% तथा सीबीएसई बोर्ड में 70% अंक हो। इस टेस्ट का परिणाम कंपनी के द्वारा बाद में घोषित किया जाएगा।


इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह ने इस कार्यक्रम में छात्राओं को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया तथा छात्राओं को बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित भी किया। इस अवसर पर करियर काउंसलिंग एवं रोजगार प्रकोष्ठ की प्रभारी प्रोफेसर भारती दीक्षित, प्रोफेसर सुधारानी सिंह, प्रोफेसर अनुज गर्ग, प्रोफेसर एसपीएस राणा, प्रोफेसर उषा साहनी, डॉक्टर आशीष पाठक आदि सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment