Wednesday, January 21, 2026

ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी ने 26 पौधे लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश



मोहम्मद सुहैल
नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर। ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आगामी 26 जनवरी 2026 के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए 26 पौधों का रोपण किया गया तथा सभी नागरिकों से “एक व्यक्ति–एक पौधा” लगाने का आह्वान किया गया। यह पौधारोपण कार्यक्रम रूपा जूनियर हाई स्कूल परिसर में आयोजित हुआ, जहां विभिन्न प्रजातियों के 26 पौधे लगाए गए। 

कार्यक्रम में किसान चिंतक एडवोकेट कमल मित्तल ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन से बचने के लिए पौधारोपण समय की सबसे बड़ी जरूरत है और प्रत्येक नागरिक को इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। स्कूल के प्रिंसिपल अमीर आलम ने कहा कि विद्यार्थियों को बचपन से ही प्रकृति और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का भाव सिखाना आवश्यक है, ताकि वे भविष्य में जागरूक नागरिक बन सकें। वहीं इमाम खातिब मस्जिद-ए-गुलजार मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी ने कहा कि इस्लाम में भी पेड़ लगाना और उनकी देखभाल करना एक पुण्य कार्य बताया गया है, जिससे समाज और आने वाली पीढ़ियों को लाभ मिलता है। 

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार राहुल शर्मा, इमाम खतीब एक मीनार वाली मस्जिद मौलाना मोहम्मद अमजद कासमी, जिया उलूम पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य नदीम खान, ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी से मोहम्मद शावेज, स्कूल मैनेजर अकबर सहित सर्व समाज के लोग एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

No comments:

Post a Comment