Friday, December 19, 2025

अवैध तरीके से संचालित हो रहा स्कूल, बीएसए से शिकायत

 


नित्य संदेश ब्यूरो

नित्य संदेश,  मेरठ। किठौर क्षेत्र के ललियाना स्थित गोविन्द पुर रोड पर सरकार से बिना मान्यता लिए स्कूल का संचालन किया जा रहा है। आरोप है कि तीन लोग शिक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं, नर्सरी से कक्षा-5 तक स्कूल अवैध व गैर कानूनी तरीके से संचालित कर रहे हैं। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा गया है।


ये शिकायत अरमान पुत्र नवाब, शकील, जरार पुत्र अब्दुल हसन एवं सावेज पुत्र अब्दुल हसन निवासीगण ग्राम ललियाना की ओर से की गई है। आरोप है कि जो लोग शिक्षक बनकर स्कूल संचालित कर रहे हैं, इनका क्षेत्र में आतंक व्याप्त है। इस कारण कोई भी व्यक्ति इनके खिलाफ बोलने व गवाही देने को तैयार नहीं है। जिस कारण उक्त तीनों व्यक्ति खुले आम अपराध करते हैं। तीनों ने अपनी बदमाशी के बल पर गिरोह बनाकर ग्राम ललियाना में बिना मान्यता प्राप्त किए नर्सरी से कक्षा-5 तक का अवैध, बतौर कानूनी स्कूल चला रखा है। बच्चों का भविष्य बर्बाद किया जा रहा है। शिकायतकर्ताओं ने जांच के बाद कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

No comments:

Post a Comment