Breaking

Your Ads Here

Saturday, December 20, 2025

निर्धन कन्या के विवाह से पूर्व महिला संगीत का आयोजन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। न्यू मोहनपुरी में शीश का दानी समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चौथी निर्धन कन्या के विवाह से पूर्व महिला संगीत का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था की महिलाओं ने जमकर डांस किया और कन्या को शुभाशीष के रूप मे विभिन्न उपहार, कपड़े और आभूषण दिए, इसमें जिला मंत्री हेमलता मित्तल द्वारा विशेष रूप से स्वर्ण आभूषणों में कानों के टॉप्स और अंगूठी भी शामिल है।


अनाथ कन्या के विवाह में महत्वपूर्ण संरक्षिका की भूमिका निभाते हुए हेमलता मित्तल द्वारा अपने आवास पर कन्या का हल्दी और मेहंदी का कार्यक्रम किया गया। अध्यक्ष शालिनी अग्रवाल और हेमलता मित्तल ने बताया कि इस कन्या का विवाह 21 दिसंबर को निर्धन कन्या सेवा समिति के सहयोग से अध्यक्ष सचिन तोमर द्वारा सामूहिक निर्धन कन्या विवाह के अंतर्गत होटल डी रोजेस में हुआ। कुसुमलता मित्तल द्वारा बिना माता-पिता की बच्ची की अपनी बेटी की तरह से परवरिश की है, इसकी पढ़ाई लिखाई से लेकर इसका विवाह धूमधाम से कराया जा रहा है।


राष्ट्रीय अध्यक्ष शालिनी अग्रवाल और जिला मंत्री हेमलता मित्तल के साथ कुसुमलता, शैली शर्मा, मंजू गुप्ता, क्षमा शर्मा, अनीता गुप्ता, पायल गुप्ता, राधा सिंघल, विमला गुप्ता, नीरज भारद्वाज, मीना, प्रमिला बीना, स्वर्णिमा शर्मा, सीमा, कृष्ण रानी, अंजू, वंशिका, काजल, शैली गुप्ता, आरती, महिमा, सौम्या आदि का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here