Thursday, December 18, 2025

आयुक्त सभागार में हुई मण्डलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक सम्पन्न



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। आयुक्त सभागार में आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम उपायुक्त उद्योग द्वारा आयुक्त, अन्य अधिकारीगण एवं औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। बैठक का संचालन पंकज निर्वाण (उपायुक्त उद्योग) द्वारा किया गया।

मण्डलायुक्त द्वारा बैठक में उपस्थित विभागीय अधिकारी एवं एसोसियेशन के पदाधिकारियों का परिचय लिया गया। तदोपरान्त बैठक एजेण्डा के अनुसार उद्यमियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसियेशन मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसियेशन ने अपनी मुख्य समस्या कारीगर सोना लेकर भाग जाते है से अवगत कराते हुए उचित कार्यवाही की मांग की, जिसके संदर्भ में आयुक्त द्वारा निर्देश दिये गये कि आगामी बैठक से पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यवाही कराते हुए विस्तृत आख्या उपलब्ध करायें उसी के आधार पर हैल्प डैस्क एवं अन्य प्रकार की व्यवस्था करायी जा सकेगी। लघु उद्योग भारती के अनुरोध कि माप बाट विभाग द्वारा प्राईवेट वेंडर कैलिबिरेशन की फीस नकद मांग करने के संदर्भ में आयुक्त द्वारा सख्त निर्देश दिये गये कि उक्त प्रकरण से सम्बन्धित एसोसियेशन की समस्त समस्याओं को ध्यान में रखते त्वरित निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। 

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा जनपद में ई०एस०आई०सी० अस्पताल के संदर्भ आयुक्त द्वारा निर्देश दिये गये कि सम्बन्धित समस्त विभाग एवं एसोसियेशन आगामी बैठक में अद्यतन प्रगति के साथ उपस्थित होकर प्रकरण का निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें। मिडफो की सिटी बस चलाये जाने की मांग के संदर्भ में आयुक्त द्वारा उपजिलाधिकारी, सदर, मेरठ को निर्देश दिये गये कि राज्य सड़क परिवहन विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए यथाशीघ्र ही कार्यवाही की जाएं, चैम्बर ऑफ कामर्स एवं मैस्मा कैची कलस्टर की तरफ से कूड़ा इकटठा होने की शिकायत पर आयुक्त द्वारा एसोसियेशन को अवगत कराया गया कि नगर निगम द्वारा उक्त स्थल को साफ करने ठेका प्राइवेट स्तर से दे दिया गया है जिनके द्वारा आगामी वर्ष तक कूड़ा हटाने की कार्यवाही पूर्ण कर ली जायेगी। 

मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसियेशन के अनुरोध पर कि जनपद मेरठ में टाउन हॉल में पार्किंग की व्यवस्था ठीक न होने के सम्बन्ध में आयुक्त द्वारा एसोसियेशन को अवगत कराया गया कि टाउन हॉल का रिटवलपमेन्ट की कार्यवाही एक वर्ष के भीतर पूर्ण कर ली जायेगी, जिसके अन्तर्गत पार्किंग व शौचालय की समस्त व्यवस्था पूर्ण कर ली जायेगी। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसियेशन द्वारा ज्वैलरी पार्क काम्पलेक्स स्थापना के संदर्भ में आयुक्त द्वारा मेरठ विकास प्राधिकरण, उपायुक्त उद्योग मेरठ एवं एसोसियेशन को निर्देश दिये गये कि उक्त संदर्भ में बैठक करके एक सप्ताह के भीतर प्रकरण का निस्तारण कर अवगत कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में अपर आयुक्त उद्योग, मेरठ मण्डल, मेरठ, सी०टी०पी, मेरठ विकास प्राधिकरण, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक प्राधिकरण, नोएडा उपायुक्त उद्योग, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, बुलन्दशहर, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण निगम क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा, क्षेत्रीय प्रबन्धक, उ०प्र० राज्य सड़क परिवहन निगम मेरठ, राज्य कर विभाग, राज्य कर अधिकारी, नगर निगम अधिकारी, बाट माप नियंत्रक अधिकारी, उप श्रमायुक्त, गाजियाबाद, पुलिस अधीक्षक, नगर, उपाध्यक्ष, हापुड पिलखुवा विकास प्राधिकरण, ताखा प्रबन्धक ई०एस०आई०सी०, क्षेत्रीय प्रबन्धक, प्रदूषण मेरठ, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, श्री पंकज कुमार जैन, लघु उद्योंग भारती, श्री विजय आनन्द अग्रवाल, अध्यक्ष, मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसियेशन, श्री पंकज कुमार गुप्ता यू०पी० चैम्बर ऑफ कामर्स अध्यक्ष, मिडफो, एवं अन्य उद्यमीगणों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

No comments:

Post a Comment