Tuesday, December 16, 2025

भारतीय किसान यूनियन (आजाद) ने मेरठ बंद को दिया समर्थन



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। भारतीय किसान यूनियन (आजाद) के एक प्रतिनिधिमंडल ने मेरठ बार और जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, महामंत्री से मुलाकात की। हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर होने वाले मेरठ बंद के लिए अपना समर्थन पत्र सौंपा।

भारतीय किसान यूनियन (आजाद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नितिन बालियान ने बताया कि पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोगों का भी अधिकार है कि उन्हें सस्ता और सुलभ न्याय मिले, किंतु दशकों से उनकी इस मांग की ओर सरकार का कोई ध्यान नहीं है। इस उदासीनता से परेशान होकर अपने हक अधिकारों के लिए कल प्रत्येक वर्ग चाहे अधिवक्ता हो या किसान हो या छात्र, व्यापारी, महिला, तमाम लोग मेरठ बंद के समर्थन में रहेंगे और हाईकोर्ट बेंच की इस लड़ाई में सभी एकजुट होकर  अपनी आवाज को बुलंद करेंगे।

भारतीय किसान यूनियन (आजाद) के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर शादाब चौधरी ने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए ये अन्याय नहीं तो क्या है कि पड़ोसी राज्यों (हरियाणा , पंजाब, उत्तराखंड, दिल्ली, इत्यादि) के हाईकोर्ट हमसे बेहद नजदीक है ओर जहां हमें आवश्यकता है वो हमारा हाईकोर्ट हमसे लगभग 800 किलोमीटर दूर है जहां तक जाने में लोगों को परेशानियों का सामना उठाना पड़ता है जहां सभी को सस्ता न्याय मिलना चाहिए वहीं हमारे साथ ये भेदभाव हो रहा है इसीलिए हाइकोर्ट बेंच के आंदोलन को तेज करने के लिए कल होने वाले मेरठ बंद में हमारा पूरा सहयोग समर्थन रहेगा। इस दौरान युवा जिलाध्यक्ष अंशु चौधरी, आसिफ पुंडीर, दिलशाद चौधरी, पवन शुक्ला, आकाश पांडे, भावेश बेनीवाल, एडवोकेट शोएब, शंकर गौतम, राहुल शर्मा इत्यादि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment