-मेरठ–बागपत सीमा पर बरनावा पुल के पास चेकिंग कर रही
थी पुलिस
नित्य संदेश ब्यूरो
सरूरपुर। क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब हिंडन
नदी के किनारे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। थाना पुलिस ने कार्रवाई करते
हुए गोकशी के मामले में वांछित आरोपी एहसान पुत्र जुल्फिकार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस
की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा
उठाकर फरार हो गया।
थाना प्रभारी गौरव सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मेरठ–बागपत
सीमा पर बरनावा पुल के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली
कि खिवाई के जंगल में हाल ही में हुई गोकशी की घटना से जुड़े दो आरोपी क्षेत्र से गुजरने
वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए इलाके में घेराबंदी कर दी। कुछ
देर बाद हाथों में बोरा लिए दो संदिग्ध आते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा
करने पर आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने
आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एहसान के दाहिने पैर में गोली लग गई और वह
मौके पर ही गिर पड़ा।
अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हुआ साथी नन्हे
पुलिस ने घायल अवस्था में आरोपी एहसान को मौके से गिरफ्तार
कर लिया, जबकि उसका साथी नन्हे उर्फ नियाज मोहम्मद अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया।
मौके से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस, दो छुरी, एक बांका, लकड़ी का
गुटका, रस्सियां और मोहरी बरामद की गई हैं। घायल आरोपी को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी
सरूरपुर भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले से भी गोवध अधिनियम
सहित कई मुकदमे दर्ज हैं। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस टीमों का गठन कर दबिश दी जा
रही है।

No comments:
Post a Comment