Thursday, December 18, 2025

भाकियू अराजनैतिक की मासिक पंचायत आयोजित, किसानों की समस्याओं पर किया विचार विमर्श



अर्जुन देशवाल


नित्य संदेश, बहसूमा। बृहस्पतिवार को बहसूमा क्षेत्र के गांव समसपुर में विशेष सिरोही के आवास पर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत संपन्न हुई‌। पंचायत की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष सोसिंग प्रधान व संचालन विशेष सिरोही ने किया पंचायत का नेतृत्व युवा जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक आकाश सिरोही ने किया। 

पंचायत में किसानों ने कई महत्वपूर्ण मांगे उठाई। उन्होंने प्रशासन से आवारा पशुओं और बंदरों से फसलों को बचाने के लिए प्रभावी कदम उठाने का भी आग्रह किया। बैठक में किसानों को जैविक विधि से खेती करने का प्रयास करने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया। पंचायत में संगठन व किसान हित में निर्णय लिए गए व आगामी किसान समस्याओं को लेकर चर्चा की गई और आगामी कार्यक्रमों की रणनीति बनाई गई। उपस्थित सभी पदाधिकारीयों के द्वारा अपने अपने विचार रखे गए। वही युवा जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक आकाश सिरोही ने बताया कि जल्द ही किसानों के मुद्दों को लेकर मजबूती के साथ मेरठ कमिश्नरी का घेराव किया जाएगा।पंचायत में मुख्य रूप से मोनू,मोहित सिंधु, शक्ति सिंह, विक्की तेवतिया,रामधन सिसोला, ज्ञानेंद्र सरूरपुर,देवेंद्र सरूरपुर, सोरन प्रधान, अनुज धामा,विक्रांत समसपुर, प्रवीण धुपगढ़ी, प्रतीक, विशाल खेड़ी, मोनूखेड़ी, मुस्तकीम मवाना, सल्लू मवाना, भगत सिंह मारकपुर, सोहित चौधरी, जीत खान, अंकित चौहान, शोभित चौहान सहित बड़ी संख्या में किसान साथी और पदाधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment