Friday, December 19, 2025



रवि गौतम

नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। नगर पंचायत द्वारा कड़ाके की ठंड के चलते हुए अलाव  जलाकर लोगों की सेवा की जा रही है जहां लोगों ने ठंड से राहत की सांस ली नगर पंचायत के चेयरमैन हिटलर त्यागी ने बताया कि नगर में दस जगह पर करीब 3 दिन से अलाव जलाये जा रहे हैं जिससे आसपास के जाने वाले व नगर के लोगों को सर्दी से बचाव मिल रहा है नगर पंचायत के कर्मचारी लोगों की भरपूर सेवा कर रहे हैं जिसमें इमरान तोमर संतोष बाल्मीकि आदि का  सहयोग रहा

No comments:

Post a Comment