Thursday, December 18, 2025

मिशन शक्ति के अंतर्गत उद्यमिता जागरुकता के दृष्टिगत समाजशास्त्र विभाग द्वारा 'ज्वेलरी डिजाइनिंग में रोजगार के अवसर' विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अंजू सिंह के निर्देशन में शासन के अभियान मिशन शक्ति के अंतर्गत उद्यमिता जागरुकता के दृष्टिगत समाजशास्त्र विभाग द्वारा 'ज्वेलरी डिजाइनिंग में रोजगार के अवसर' विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें उद्यमी और ज्वैलरी डिज़ाइनर राइना गर्ग मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं। 

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह और मुख्य वक्ता राइना ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। तत्पश्चात कार्यक्रम संयोजक और मिशन शक्ति महाविद्यालय नोडल अधिकारी प्रो लता कुमार ने प्राचार्य और मुख्य अतिथि का स्वागत किया। छात्राओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य ने कहा कि वर्तमान समय में उद्यमिता का प्रशिक्षण बहुत आवश्यक है जिसमें छात्राओं के लिए ज्वेलरी निर्माण की जानकारी उपयोगी साबित होगी। महिला स्वावलंबन और उद्यमिता जागरूकता के क्षेत्र में समाजशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित इस एक दिवसीय कार्यशाला के लिए समाजशास्त्र विभाग को बहुत-बहुत बधाई दी। 

मुख्य वक्ता राइना गर्ग ने छात्राओं को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से ज्वेलरी निर्माण के क्षेत्र में उपलब्ध करियर की संभावनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि हम ज्वेलरी डिजाइनिंग के क्षेत्र ज्वेलरी डिज़ाइनर - मैनुअल, CAD डिज़ाइनर और ज्वेलरी के लिए 3D मॉडल डिज़ाइन , ज्वेलरी मर्चेंडाइज़र, रत्न विशेषज्ञता आदि क्षेत्रों में कार्य कर सकते हैं। इस प्रकार हम जेमोलॉजिस्ट, प्रोडक्शन मैनेजर, क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट, उद्यमिता, विनिर्माण, D2C ज्वेलरी व्यवसाय, डिजाइन स्टूडियो आदि क्षेत्रों में जा सकते हैं। आपने ज्वेलरी निर्माण का प्रशिक्षण किन संस्थानों से प्राप्त किया जा सकता है, ज्वेलरी निर्माण में छात्राओं को किस प्रकार से अपने करियर के निर्माण के बारे में सोचना है इन सभी से संबंधित जानकारी मुख्य वक्ता के द्वारा छात्राओं को दी गई। 

सुश्री रैना ने मेरठ को आभूषण निर्माण का हब बताते हुए कहा कि जो भी छात्राएं इस क्षेत्र में कार्य करना चाहती हैं वह आगे निकल कर आए और प्रशिक्षण प्राप्त करके उद्यमिता के क्षेत्र में ज्वेलरी निर्माण से जुड़कर अपना करियर संवार सकती हैं। कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर लता कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ अपने करियर के बारे में भी ध्यान देने की जरूरत है। एक सशक्त बालिका ही सशक्त समाज का निर्माण कर सकती है और सशक्तता आर्थिक स्वावलंबन से जुड़ी हुई है। छात्राएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनकर समाज को नई दिशा दे सकती हैं। छात्राओं ने विशेषज्ञ से अपनी शंकाए और जिज्ञासाएँ भी प्रकट कीं जिनका समाधान मुख्य वक्ता द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम में समाजशास्त्र विभाग से प्रोफ़ेसर गीता चौधरी और मिशन शक्ति समिति की सहसंयोजक प्रोफेसर अनुजा गर्ग, प्रोफेसर मोनिका चौधरी, डॉक्टर कुमकुम, डा. आकांक्षा आदि प्राध्यापकों सहित 60 छात्राओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम का संयोजन और संचालन समाजशास्त्र विभाग और मिशन शक्ति प्रभारी प्रोफेसर लता कुमार ने किया।

No comments:

Post a Comment