Thursday, December 18, 2025

पंकज चौधरी को धनसिंह कोतवाल पर पुस्तक देकर शुभकामनाएं प्रेषित की




नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। "1857 के क्रान्तिनायक शहीद धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान"* एवं "अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा"  संयुक्त परिवार द्वारा एक गरिमामय एवं हर्षोल्लासपूर्ण शुभकामना संदेश प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सम्मान शिरोमणि, केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश का निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने पर धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान एवं अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा" संयुक्त परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की गईं।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एवं शोध संस्थान के चेयरमैन व धनसिंह कोतवाल के प्रपोत्र तस्वीर सिंह चपराना ने अपने संबोधन में कहा कि पंकज चौधरी का प्रदेश अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चयन उनके दीर्घ संगठनात्मक अनुभव, सशक्त नेतृत्व क्षमता, दूरदर्शी सोच तथा जनसेवा के प्रति सतत समर्पण का प्रमाण है। उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में संगठन और अधिक सुदृढ़ होगा तथा विकास, सुशासन एवं सामाजिक समरसता के नए आयाम स्थापित करेगा। धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान एवं अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा संयुक्त परिवार ने यह विश्वास व्यक्त किया कि श्री चौधरी के कुशल मार्गदर्शन में पार्टी जन-जन की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी और राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रभावी भूमिका निभाएगी। कार्यक्रम का समापन मंगलकामनाओं एवं उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना के साथ किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान के निदेशक एवं अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. उमेश कुमार पटेल, जीएम बृजपाल सिंह चौहान, पूर्व विधायक डॉ. कमल सिंह मलिक, राजीव कुमार प्रधानाचार्य, राजबल सिंह, पार्षद गुलबीर सिंह, डॉ. वेदपाल चपराना, डॉ. अशोक कुमार चौधरी, जगत सिंह दोसा, संजय प्रधान (सलारपुर), जयचंद मुखिया, सुरेंद्र भड़ाना, राजीव कुमार, बबलू उपाध्याय, प्रबंधक बबलू उपाध्याय, सुरेन्द्र ठेकेदार, संजीव प्रधान पीर नगर, पूर्व निदेशक वेदप्रकाश, सूरजपाल सिंह, प्रमोद नागर चेयरमैन, सुभाष प्रधान चेयरमैन, मुनीश पटेल, डा सतेन्द्र खारी, डा हरिओम कटियार,अलका पटेल सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित रहकर बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

— जारीकर्ता
धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान  एवं अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा
9927421378 

No comments:

Post a Comment