Thursday, December 18, 2025

फ्लिपकार्ट फाउंडेशन और हकदर्शक ने उत्तर प्रदेश में सूक्ष्म उद्यमों के लिए अपना समर्थन बढ़ाया

 


नित्य संदेश ब्यूरो

नोएडा। फ्लिपकार्ट ग्रुप की परोपकारी कार्य करने वाली इकाई फ्लिपकार्ट फाउंडेशन ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी और नोएडा जिलों में 12 महीने चलने वाली पहल के लिए हकदर्शक एम्पावरमेंट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी की है। इसमें नैनो उद्यमियों को जरूरी दस्तावेजों को फॉर्मलाइज करने और क्रेडिट लिंकेज तक उनकी पहुंच को सुगम बनाने पर फोकस किया जाएगा। इस प्रोग्राम को इस तरह डिजाइन किया गया है, जिससे छोटे कारोबारियों को फॉर्मल डॉक्यूमेंटेशन करने और सरकार द्वारा समर्थित फाइनेंशियल लिंकेज तक पहुंचने में मदद मिले। इससे लंबी अवधि में उनका विकास एवं स्थायित्व सुनिश्चित होगा।


इस साझेदारी को लेकर फ्लिपकार्ट फाउंडेशन एवं कम्युनिकेशंस वाइस प्रेसिडेंट सारा गिडियन ने कहा, ‘फ्लिपकार्ट फाउंडेशन में हमारा मानना है कि उद्यमिता को मजबूत करने की शुरुआत सूचनाओं, दस्तावेजों एवं लंबी अवधि में विकास के अवसरों तक पहुंच को मजबूत करने से होती है। हकदर्शक के साथ हमारी साझेदारी इसी भरोसे को दिखाती है। उद्यमियों को जमीनी स्तर पर औपचारिक अर्थव्यवस्था में कदम रखने के लिए जरूरी टूल्स एवं मार्गदर्शन प्रदान करते हुए हमारा लक्ष्य वित्तीय समावेश बढ़ाना और छोटे उद्यमियों को अपने एवं अपने समुदाय के लिए दृढ़व सुरक्षित भविष्य का निर्माण करने में मदद देना है।


हकदर्शक के सीईओ एवं सह-संस्थापक अनिकेत देवगर ने कहा, ‘फ्लिपकार्ट फाउंडेशन के साथ हमारी साझेदारी के पहले चरण में हम 2,500 नैनो उद्यमियों तक पहुंचे थे और योजनाओं को लेकर उन्हें जागरूक किया तथा कारोबार को फॉर्मलाइज करने में उनका सहयोग किया। अब हम 4,235 नैनो उद्यमियों को जरूरी योजनाओं और क्रेडिट लिंकेज से जोड़ने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। इस दौरान महिला नैनो उद्यमियों को कारोबार स्थापित करने के लिए जरूरी दस्तावेज पाने में मदद पर फोकस किया जाएगा। जागरूकता के लिए लक्षित अभियानों (टार्गेटेड कैंपेन) और डोर-टु-डोर आउटरीच के माध्यम से हमारे हकदर्शकविभिन्न लाभ तक उनकी सुगम पहुंच सुनिश्चित करेंगे। हम ज्यादा से ज्यादा उद्यमियों को आगे बढ़ने के लिए जरूरी संसाधन प्रदान करते हुए उन्हें सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 2030 तक 2 करोड़ सूक्ष्म उद्यमियों को सकारात्मक तरीके से प्रभावित करने के हमारे लक्ष्य की दिशा में फ्लिपकार्ट के साथ हमारी साझेदारी बहुत अहम है।



फेज 1 की सफलता के बाद यह साझेदारी की गई है। फेज 1 में लखनऊ एवं वाराणसी के 2,500 से ज्यादा उद्यमियों तक पहुंचने में मदद मिली थी। पिछले चरण में उद्यमियों को जरूरी दस्तावेज तैयार करने और कल्याणकारी योजनाओं तक पहुंचने में सक्षम बनाया गया था। इससे वित्तीय सुरक्षा, बाजार में औपचारिक भागीदारी और विकास के अवसरों की ओर कदम बढ़ाने का आधार तैयार हुआ।


आगामी चरण में इस पहल के माध्यम से वंचित वर्ग के 4,000 से ज्यादा नैनो उद्यमियों को समर्थन प्रदान किया जाएगा। इसके तहत उन्हें लक्षित सहयोग (टार्गेटेड असिस्टेंस) के माध्यम से फॉर्मल बिजनेस डॉक्यूमेंटेशन जैसे उद्यम रजिस्ट्रेशन एवं ट्रेड लाइसेंस तैयार करने और सरकार के समर्थन वाली क्रेडिट योजनाओं तक पहुंचने में सक्षम बनाया जाएगा। उद्यमियों को जरूरी दस्तावेज पूरे करने में सहयोग और लंबी अवधि में स्थायित्व एवं विकास के लिए जरूरी लाभ पाने के लिए व्यक्तिगत मार्गदर्शन दिया जाएगा।


इस साझेदारी के तहत हकदर्शक स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षित एजेंट नेटवर्क के माध्यम से कम्युनिटी आउटरीच का नेतृत्व करेगी और क्रियान्वयन के कदम उठाएगी। ये समन्वयक आवेदन की प्रक्रिया, प्रोग्रेस ट्रैक करने और एंड-टु-एंड सपोर्ट में सहयोग करेंगे, जिससे सुनिश्चित होगा कि उद्यमी सफलतापूर्वक उचित सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें। इस पहल से सीधे तौर पर हजारों उद्यमियों को लाभ होगा। साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से उनके परिवार एवं पूरे समाज को भी फायदा पहुंचेगा।

No comments:

Post a Comment