Tuesday, December 30, 2025

"बिजली बिल राहत योजना 2025-26" मे अधिकतम छूट प्राप्त करने का 31 दिसम्बर अन्तिम अवसर, सरचार्ज पर 100% छूट और बिल पर 25% तक की राहत


> योजना के तहत 25% तक बिल राशि मे सीधे राहत, शेष राशि किश्तों में जमा करने की सुविधा

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के घरेलू (02 किलोवाट तक) और वाणिज्यिक (01 किलोवाट तक) श्रेणी व भार के नेवर पेड एवं लॉन्ग अनपेड तथा विद्युत चोरी के समस्त प्रकरणों में राजस्व निर्धारण मे छूट हेतू सभी पात्र उपभोक्ताओं के हित में बडी राहत देते हुए बिजली बिल सरचार्ज पर 100 प्रतिशत की छूट तथा बिल की मूल राशि पर 25 प्रतिशत तक की अतिरिक्त छूट बिजली बिल राहत योजना मे दी जा रही है, इस योजना में अधिकतम लाभ उठाने का अन्तिम अवसर 31 दिसम्बर 2025 तक है।

01 जनवरी 2026 से योजना का द्वितीय चरण प्रारम्भ हो जाऐगा, जिसमे मूल बकाया राशि पर 25 प्रतिशत के स्थान पर 20 प्रतिशत अतिरिक्त छूट प्राप्त होगी। अतः उपभोक्ता 31 दिसम्बर 2025 तक अपना बकाया बिजली बिल जमा कर, इस योजना के तहत अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकते हैं। योजना के तहत यदि उपभोक्ता 31 दिसम्बर 2025 तक भुगतान कर देते हैं तो उन्हें बिल पर लगे विलम्ब शुल्क (सरचार्ज) मे 100% तथा बिल की मूल राशि पर 25% की राहत दी जाऐगी साथ ही बिजली चोरी से संबंधित मामलों मे भी निर्धारित दरों के अनुसार 50% तक राहत देने का प्राविधान योजना मे किया गया है।

पश्चिमांचल डिस्काम के जनपद मेरठ, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, नोएडा, मुरादाबाद एवं गजरौला में अब तक लाखों उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठा चुके है। उपभोक्ताओं से अपील है कि इस स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाने के उपभोक्ता अपने निकटतम SDO कार्यालय, विभागीय कलेक्शन सेंटर, जन-सुविधा केन्द्र (CSC), फिनटेक प्रतिनिधि, विद्युत सखी, मीटर रीडर (बिलिंग एजेन्सी) अथवा www.uppcl.org पर बिल जमा करें और छूट प्राप्त करें। अधिक जानकारी हेतु उपभोक्ता विद्युत हेल्प लाइन नं0 1912 एवं टोल फ्री नं० 18001803002 पर संपर्क कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment