नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। ग्रामीण एवं जनस्वास्थ्य के प्रति बढ़ती चिंताओं को ध्यान में रखते हुए प्रोफेसर (डॉ.) अनिल नौसरान द्वारा 1 जनवरी 2026 को 200 किलोमीटर की प्रेरणादायक साइकिल यात्रा आयोजित की जा रही है। यह यात्रा मेरठ से नागल एवं नागल से पुनः मेरठ तक की जाएगी। यात्रा का उद्देश्य गाँवों में बढ़ती अस्वस्थ जीवनशैली, शारीरिक निष्क्रियता एवं जीवनशैली जनित रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करना है।
प्रोफेसर (डॉ.) अनिल नौसरान ने बताया कि “दिन-प्रतिदिन हमारे गाँवों और पूरे देश में अस्वस्थ लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसका मुख्य कारण शारीरिक गतिविधियों की कमी और गलत जीवनशैली है। इस साइकिल यात्रा के माध्यम से मैं अपने गाँव और समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रहा हूँ।” यह साइकिल यात्रा 1 जनवरी 2026 को प्रातः 1:00 बजे प्रो. (डॉ.) अनिल नौसरान के निवास साकेत से प्रारंभ होगी तथा प्रातः 6:00 बजे नागल पहुँचेगी। इस अवसर पर उन्होंने नागल क्षेत्र के सभी ग्रामीणों से अपील की है कि वे प्रातः लगभग 5:00 बजे तल्हेड़ी बुज़ुर्ग मे इस प्रेरणादायक यात्रा में सम्मिलित होकर स्वास्थ्य जागरूकता के इस अभियान को सफल बनाएं।

No comments:
Post a Comment