Saturday, November 8, 2025

"वंदे मातरम का नई पीढ़ी के लिए संदेश" कार्यक्रम का आयोजन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। कनोहर स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रोफेसर किरण प्रदीप के संरक्षण में वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में छात्र कल्याण संघ द्वारा "वंदे मातरम का नई पीढ़ी के लिए संदेश" कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य वक्ता संस्कृत विभाग की डॉ. अर्चना प्रिया आर्य ने वंदे मातरम गीत की वर्तमान समाज में प्रासंगिकता पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कहा कि बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा रचित वंदे मातरम गीत को गाकर भारत के अनेक वीर मां भारती की आन, मान और शान के लिए लड़े और शहीद हो गएl आज युवाओं को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए l आज वंदे मातरम के मायने हम अपने देश को स्वच्छ स्वस्थ एवं शिक्षित बनाने में अपनी भूमिका का ठीक से निर्वहन करें, यही सच्चे अर्थों में मां भारती की वंदना और वंदे मातरम की सार्थकता हैl कार्यक्रम का आयोजन डॉ. राखी त्यागी द्वारा किया गया। महाविद्यालय की शिक्षिकाएं एवं सहायक वर्ग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment