Breaking

Your Ads Here

Sunday, November 9, 2025

चर्च पहुंचकर एसपी देहात ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने थाना सरधना क्षेत्र अन्तर्गत आयोजित चर्च मेले का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


रविवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा क्षेत्राधिकारी सरधना, एलआईयू एवं थाना प्रभारी सरधना के साथ चर्च मेले का भ्रमण किया गया। निरीक्षण कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारीगण द्वारा मेले में लगाए गए सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष (कन्ट्रोल रूम), पुलिस सहायता केन्द्र, चिकित्सा शिविर, यातायात व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान भीड़ नियंत्रण, महिला सुरक्षा, साफ-सफाई, अग्निशमन व्यवस्था, बिजली व्यवस्था एवं आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएँ एवं पेयजल की उपलब्धता का प्रत्यक्ष रूप से जायजा लिया गया।


उन्होंने संबंधित अधिकारियों से व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक सुधारात्मक दिशा-निर्देश दिए। मेले में मौजूद प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया। मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था हर स्तर पर चाक-चौबंद रखी जाए, किसी भी प्रकार की अफरा-तफरी या भीड़भाड़ की स्थिति न उत्पन्न होने पाए। महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here