Wednesday, November 5, 2025

विद्या ग्लोबल आईबी वर्ल्ड स्कूल में संपन्न हुआ वार्षिकोत्सव

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। बागपत रोड स्थित विद्या ग्लोबल आईबी वर्ल्ड स्कूल में बुधवार को वार्षिकोत्सव बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि डॉ. अनुभूति चौहान (अरुणोदय सोसाइटी की संस्थापक एवं अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष) रहीं। कार्यक्रम में विद्या नॉलेज पार्क के चेयरमैन प्रदीप कुमार जैन और मैनेजिंग डायरेक्टर विशाल जैन उपस्थिति रहे। प्रधानाचार्य विनीत सूद की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. अनुभूति चौहान ने अपने प्रेरक संबोधन में शिक्षा, तकनीक और मानवीय मूल्यों के समन्वय पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (ए.आई.) का उपयोग समाज की उन्नति और मानवीय संवेदनाओं के संरक्षण हेतु होना चाहिए।  समारोह में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने अत्यधिक उत्साह के साथ भाग लिया और उनकी मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। इन प्रस्तुतियों में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत घूमर, जुगलबंदी, बार्बी डांस, ज़ॉम्बी डांस, रोबोटिक्स डांस और महिषासुर नृत्य जैसी विविध प्रस्तुतियाँ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गईं।



विद्यालय के चेयरमेन प्रदीप कुमार जैन और प्रबंध निदेशक विशाल जैन ने विद्यार्थियों और शिक्षकों के अथक प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल कोऑडिनेटर नलिनी ऑबराय, पी वाई पी कोऑडिनेटर तंद्रा शर्मा, निदेशक व्यवस्थापक सौरभ भाटिया और सभी अध्यापकों, अध्यापिकाओं और विद्यार्थियों के सहयोग से वार्षिक उत्सव भव्यता से संपन्न हुआ।

No comments:

Post a Comment