नित्य संदेश ब्यूरो
नोएडा। सऊदी अरब के मीडिया मंत्रालय ने 2 नवंबर को ‘ग्लोबल हार्मनी’ पहल के दूसरे संस्करण का शुभारंभ किया, जिसकी शुरुआत ‘रियाद सीज़न’ के दौरान आयोजित ‘इंडिया वीक’ से हुई। यह पहल सऊदी विज़न 2030 के तहत चल रहे क्वालिटी-ऑफ-लाइफ प्रोग्राम का हिस्सा है। इसका उद्देश्य सऊदी अरब में रह रहे अलग-अलग देशों के लोगों की विविधता का सम्मान करना, उनके योगदान को पहचान देना, उनकी संस्कृति के बारे में जानना और सऊदी समाज के साथ उनके सफल समावेशन की खुशी मनाना है।
सऊदी अरब में ‘ग्लोबल हार्मनी’ पहल के तहत रियाद के सुवैदी पार्क में भारतीय सांस्कृतिक महोत्सव आयोजित करने के लिए मीडिया मंत्रालय और जनरल एंटरटेनमेंट अथॉरिटी के प्रयासों की सराहना करते हुए सऊदी अरब में भारत के राजदूत डॉ. सुहैल अज़ाज़ ख़ान ने कहा 2024 में हुए पिछले आयोजन की सफलता के बाद इस साल का कार्यक्रम और भी बड़ा और शानदार होने वाला है। इसमें भारतीय संगीत, नृत्य, भोजन और हस्तशिल्प का आकर्षक प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें कई मशहूर भारतीय कलाकार हिस्सा लेंगे। मैं एक बार फिर मीडिया मंत्रालय और जनरल एंटरटेनमेंट अथॉरिटी को धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने ‘ग्लोबल हार्मनी’ पहल के ज़रिए अलग-अलग संस्कृतियों के बीच समझ और मेल-जोल बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। यह पहल सांस्कृतिक एकजुटता , लोगों को एक-दूसरे के करीब लाने और भारत व सऊदी अरब के पुराने और मज़बूत रिश्तों को फिर से मज़बूत बनाने की एक शानदार कोशिश है।
‘ग्लोबल हार्मनी’ पहल सऊदी अरब के उस भाव दर्शाती है जिसमें वह पारस्परिक एकजुटता, आपसी समझ और सांस्कृतिक मेल-जोल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह पहल रोजगार, सामाजिक और मनोरंजन जैसे हर क्षेत्र में प्रवासियों की भूमिका को रेखांकित करती है और बताती है कि उन्होंने देश की सांस्कृतिक और आर्थिक समृद्धि में कितना योगदान दिया है। इस वर्ष के संस्करण में, मीडिया मंत्रालय और जनरल एंटरटेनमेंट अथॉरिटी मिलकर रियाद सीजन के दौरान कई सांस्कृतिक और मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इन आयोजनों की शुरुआत ‘इंडिया वीक’ से होगी, जिसमें भारतीय समुदाय के लंबे समय से सऊदी अरब में दिए गए योगदान को सम्मानित किया जाएगा और संगीत, नृत्य, भोजन, कला और पारंपरिक हस्तशिल्प के माध्यम से भारत की समृद्ध सांस्कृतिक को भी प्रस्तुत किया जाएगा। इस मौके पर कई भारतीय मीडिया प्रतिनिधि, कलाकार और सांस्कृतिक हस्तियाँ भी हिस्सा लेंगी जो दोनों देशों के बीच साझा सांस्कृतिक संबंधों पर अपनी बात रखेंगी।
‘ग्लोबल हार्मनी’ पहल के तहत सऊदी अरब में रह रहे 14 देशों की विभिन्न संस्कृतियों का उत्सव मनाया जाएगा; जिनमें भारत, फिलीपींस, इंडोनेशिया, मिस्र, यमन, जॉर्डन, युगांडा और इथियोपिया समेत अन्य देश शामिल हैं। इन कार्यक्रमों में संगीत समारोह, पर्यटन प्रस्तुति, परिवारों के लिए सांस्कृतिक गतिविधियाँ, पारंपरिक भोजन और हस्तशिल्प प्रदर्शनियाँ आयोजित की जाएँगी, जहाँ हर देश और हर समुदाय के लोग होंगे।

No comments:
Post a Comment