Sunday, November 2, 2025

क्रय केंद्र पर तोल शुरू, गन्ना प्रबंधक ने किया शुभारंभ

  


अर्जुन देशवाल

नित्य संदेश, बहसूमा। हस्तिनापुर विकास खंड के गांव मौडकला, बटावली, समसपुर आदि गांवों में टिकोला शुगर मिल के गन्ना क्रय केंद्रों पर गन्ना सत्र 2025-26 का तोल शुरू हो गई है। टिकोला शुगर मिल गन्ना प्रबंधक अनुपम देओल ने किसानों की उपस्थिति में फीता काटकर इसका शुभारंभ किया।


उन्होंने किसानों से साफ सुथरा गन्ना लाने के साथ ही वरीयता से किसानों की एसएमएस पर्ची पर गाना तोल के निर्देश दिए। गन्ना प्रबंधक अनुपम देओल ने क्रय केंद्र पर किसानों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। गन्ना एप के प्रयोग की विधि के भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि गन्ना पर्ची पर तीन दिन के भीतर तोल करने तथा खेत से कटाई के बाद सीधे क्रय केंद्र पर गन्ना आपूर्ति से प्रभावी व्यवस्था पर भी जोर दिया। कहा कि एसएमएस गन्ना पर्ची पर विशेष परिस्थिति में 5 दिन के भीतर गन्ना तोल की जा सकती है, लेकिन सामान्य स्थिति में 3 दिन में तोल करानी होगी।


इस अवसर पर किसानों ने कहा कि सरकार द्वारा गन्ने के भाव में प्रति क्विंटल 30 रुपए वृद्धि की घोषणा सरकार द्वारा की गई है। हालांकि किसानों का मानना है कि बढ़ती मंहगाई को देखते हुए यह वृद्धि अपर्याप्त है। शुभारंभ के दौरान गन्ना प्रबंधक टिकोला शुगर मिल अनुपम देओल, तोल बाबू विकास कुमार, किसान ओमेंद्र सहित कई किसान मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment