नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में चल रहे तीन
दिवसीय क्रिकेट मैच का बुधवार को समापन हो गया। मैच में गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट
एकेडमी की टीम ने ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम को 16 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी की टीम ने दूसरी
पारी में 59 ओवर खेलकर 9 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए। टीम ने दूसरी पारी को घोषित
कर दिया। जीटीबी की टीम ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर ऋषभ की टीम को जीत के लिए
204 रन का लक्ष्य दिया। इसमें उमंग ने 25, शिवम ने 35, कबीर जैन ने 40 और हमजा ने
22 रन बनाए। गेंदबाजी में कबीर ने 4, आर्य ने दो, देव ने दो विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य
का पीछा करने उतरी ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम 54 ओवर में 188 रन पर ऑल आउट हो गई। इसमें
ऋतिक ने 40, कार्तिक ने 41, आयुष ने 30, मन्नू ने 29 और मुआज नरे 31 रन की पारी खेली।
गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में उवेश ने तीन, शिवम ने तीन विकेट
लिए।
आज आयोजित किया जाएगा सम्मान समारोह
मैच के बाद मुख्य अतिथि गुरु तेग बहादुर स्कूल के चेयरमैन
यश करन सिंह ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर आयोजन
सचिव व कोच अतहर अली ने सभी टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि उनकी
ओर से बृहस्पतिवार को दोपहर 3:30 बजे कोच व खिलाड़ियों का सम्मान भी किया जाएगा।

No comments:
Post a Comment