Sunday, November 2, 2025

एकजुट युवा ही भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं - डॉ. आरसी पांडेय



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में रविवार को सामुदायिक सहभागिता गतिविधि के अंतर्गत राष्ट्रीय एकता में युवाओं की भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का संयोजन शिक्षक डॉ. आरसी पांडेय द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और देश के विकास में युवाओं की भूमिका पर अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं में पढ़ रहे महाराष्ट्र राज्य के छात्र ओम साईं ने प्रथम स्थान, कक्षा 8वीं के आदित्य ने द्वितीय स्थान तथा कक्षा 9वीं के सक्षम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा 9वीं के कल्पेश एवं कक्षा 6वीं के ज्ञानेंद्र का चयन सांत्वना पुरस्कार के लिए किया गया।

इस अवसर पर डॉ. आरसी पांडेय ने कहा कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में युवा वर्ग की सबसे अहम भूमिका है। यदि युवा पीढ़ी एकजुट होकर कार्य करे तो भारत विश्व मंच पर शीघ्र ही नई ऊंचाइयों को छू सकता है। मराठी शिक्षक दीपक बाबूराव ने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना के साथ-साथ अभिव्यक्ति कौशल भी विकसित होता है। निर्णायक की भूमिका में कक्षा 12वीं के शुभम, कक्षा 11वीं के अंकित गुप्ता एवं अनुज रहे।

No comments:

Post a Comment