Sunday, November 9, 2025

वेंक्टेश्वरा वर्ल्ड स्कूल में हुआ 'कला महोत्सव' का आयोजन

 


-वार्षिक उत्सव में हुआ संगम कला व कौशल का भरपूर रंगारंग कार्यक्रम

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। दिल्ली बाईपास स्थित वैंक्टेश्वरा वर्ल्ड स्कूल शाखा में वार्षिक उत्सव 'कला महोत्सव (संगम कला व कौशल) का उत्साह से भरपूर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि कर्नल डॉ. संजय सिन्हा (शिक्षा प्रमुख जेके सीमेंट), डॉ. कृष्ण कांत दवे (वाइस चांसलर श्री वैक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी) तथा विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ. अंजुल गिरि ने दीप प्रज्वलित कर किया।


विद्यालय की प्रधानाचार्या संजया वालिया ने उपस्थित मुख्य अतिथि तथा अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। बताया कि इस वर्ष वार्षिक उत्सव 'कला महोत्सव' का आयोजन बच्चों के पंचकोष विकास को केंद्रित करते हुए किया गया है। NEP और NCF में शिक्षा के माध्यम से बच्चों का शारीरिक, मानसिक, प्राणिक, बौद्धिक तथा आध्यात्मिक पाँचों स्तरों का विकास करना अनिवार्य है। कला महोत्सव का आयोजन इन पाँच विधाओं के विकास को ध्यान में रखकर किया गया है। बच्चों ने अध्यापकगण के साथ मिलकर बनाई गई भिन्न-भिन्न वस्तुओं (पेपर बैग, स्टोन पेंटिंग, वरली आर्ट पेंटिंग, ग्लास पेंटिंग, फ्लावर मेंकिंग, मेंहदी आर्ट व ज्वैलरी मेंकिंग) को प्रस्तुत किया। जिसकी सभी अभिभावकों तथा अतिथिगण ने खूब सराहना की तथा साथ ही साथ विद्यालय के बच्चों द्वारा स्केटिंग, मार्शल आर्ट, नृत्य, गायन तथा स्कूल बैंड का शानदार प्रदर्शन किया गया।


बच्चों को किया गया पुरूस्कृत

बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए नृत्य व गायन की प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के रूप् में 7100, 5100 तथा 3100 रुपये की नकद राशि दी गई। नृत्य व गायन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया।

No comments:

Post a Comment