Saturday, November 8, 2025

रिक्रूटों को रात्रिकालीन वन में ड्रिल अभ्यास कराया

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। देर रात्रि आरटीसी पुलिस लाइन में रिक्रूटों की आकस्मिक रोल कॉल ली गई। उक्त रोल कॉल सहायक पुलिस अधीक्षक लाइन की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, प्रभारी निरीक्षक आरटीसी तथा समस्त आईटीआई/पीटीआई उपस्थित रहें।


आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सभी रिक्रूटों को निर्देशित किया गया कि वे एक मिनट के अंदर वर्दी परिवर्तन (ड्रेस चेंज) कर अपनी उपस्थिति दर्ज करें। निर्धारित समय के भीतर रिक्रूटों द्वारा उपस्थिति दर्ज कराई गई। तत्पश्चात रात्रिकालीन वन में ड्रिल अभ्यास भी कराया गया। निरीक्षण के दौरान रिक्रूटों की अनुशासन, समयबद्धता, प्रशिक्षण दक्षता एवं तत्परता की समीक्षा की गई। भविष्य में भी इसी प्रकार का आकस्मिक निरीक्षण एवं समय-समय पर प्रशिक्षण आधारित ड्रिल कराए जाने के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।

No comments:

Post a Comment