Saturday, November 8, 2025

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 89 जोड़े हुए लाभांवित


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिला प्रशासन के पर्यवेक्षण में शनिवार को हसनपुर कद्दीम स्थित विरासत रिसोर्ट में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन आयोजित किया गया। 61 हिन्दु एवं 28 मुस्लिम कुल 89 जोड़ों को लाभान्वित किया गया।

कार्यक्रम में विकास खण्ड रजपुरा के 28, विकास खण्ड खरखौदा के 12, विकास खण्ड माछरा के 31, विकास खण्ड मवाना के 02, नगर पंचायत किठौर के 9, खरखौदा नगर पंचायत के 1, नगर पंचायत शहाजहांपुर के 6 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारम्भ संजीव गोयल सिक्का (सभापति, उत्तर प्रदेश सहकारी संघ), कौशल चौहान (प्रतिनिधि, ब्लाक प्रमुख रजपुरा), अतुल त्यागी (प्रतिनिधि, ब्लाक प्रमुख खरखौदा) द्वारा किया गया। विधायक अमित अग्रवाल, डीएम डा. वीके सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित होकर वर-वधु को आशीर्वाद दिया गया।

कार्यक्रम में सुनील कुमार सिंह (जिला समाज कल्याण अधिकारी), शैलेश राय (जिला समाज कल्याण अधिकारी), सुरेश गुप्ता (जिला कार्यक्रम अधिकारी), अनुपम यादव (जिला प्रोबेशन अधिकारी), खण्ड विकास अधिकारी रजपुरा, खरखौदा, माछरा, सहायक विकास अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी(स.क.) व समाज कल्याण विभाग के समस्त कार्यालय व क्षेत्रीय कर्मचारी उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment