नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। मोहिद्दीनपुर मील के पराई सत्र 2025 -2026 के उद्घाटन में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के प्रदेश अध्यक्ष पवन गुर्जर ने कहा कि सरकार ने गन्ना मूल्य 390/400 ₹ किया उसके लिए धन्यवाद लेकिन आज की महंगाई और लागत को देखते हुए थोड़ी और बढ़ोत्तरी अगर गन्ना मूल्य में होती तो किसानों को कुछ राहत मिलती।सरकार को कम से कम ₹450 का मूल्य घोषित करना चाहिए था खाद बीज के साथ साथ कृषि में उपयोग होने वाली बिजली से लेकर तमाम चीजें महंगी होती जा रही हैं। गणमान्य लोग चेयरमैन दीपक राणा जी,पवन गुर्जर प्रदेश अध्यक्ष भाकियू संघर्ष, जीएम मोहिद्दीनपुर मील, मोदीनगर विधायक मंजू सिवाच जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नितिन कसाना जी , वीरेंद्र सिंह चेयरमैन बहादरपुर, मोनू भाई राष्ट्रीय लोकदल, बबलू बैंसला खानपुर , अरुण चंद्रपुरा ,पाटू तोमर फरदीन ,शाहरूख चौधरी रमन राजपूत ,हर्ष जाटव , रोहित बैसला , अनुज प्रजापति, अंकित प्रजापति सहित ग्राम प्रधान व पूर्व ग्राम प्रधान
व आसपास के ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment