Saturday, November 8, 2025

"संगिनी की उमंग": संगिनी कैंसर केयर सोसायटी का 19वां वार्षिक उत्सव


सपना सीपी साहू 
नित्य संदेश, इंदौर। "संगिनी कैंसर केयर सोसायटी" का 19वां वार्षिक उत्सव "संगिनी की उमंग", श्री मध्य भारत साहित्य समिति में उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि जनक पलटा एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कबीर वाणी की सांसकृतिक व मनमोहक प्रस्तुतियों की श्रृंखला में अंजना सक्सेना द्वारा कबीर वाणी की विशेष प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम की शुरुआत गुरु वंदना से हुआ तदुपरांत, उन्होंने संत कबीर के अमर पदों का गायन किया, जिनमें मुख्य रूप से - माया महा ठगनी...मौकों कहां ढूंढे...झीनी रे झीनी...मत कर माया का अभिमान...मन ला यार फकीरी में शामिल थे।

श्रीमती सक्सेना ने अपने गायन के माध्यम से संत कबीर के जीवन के विभिन्न पहलुओं और उनके आध्यात्मिक विचारों पर प्रकाश डाला। प्रस्तुति का मुख्य उद्देश्य कबीर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना था। इस अवसर पर, यह संदेश भी दृढ़ता से दिया गया कि दुनिया में इंसानियत का रिश्ता सबसे अधिक मूल्यवान है। संगिनी कैंसर केयर सोसायटी का यह वार्षिक उत्सव समाज को स्वास्थ्य, साहित्य और मानवीय मूल्यों के प्रति जागरूक करने के एक सफल प्रयास के रूप में संपन्न हुआ।

No comments:

Post a Comment