नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में उ0प्र0 विधान परिषद निर्वाचन-2026 के लिए अर्हता तिथि 01 नवम्बर 2025 के आधार पर विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रो की निर्वाचक नामावलियो का De-Novo पुनरीक्षण के संबंध में समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनैतिक दलो के साथ बैठक आहूत की गई।
उन्होने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खण्ड स्नातक व मेरठ खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन-2026 के लिए निर्वाचक नामावलियों का De-Novo पुनरीक्षण कराया जाना है। अर्हता तिथि 01 नवम्बर 2025 के आधार पर कराये जाने वाले पुनरीक्षण का कार्यक्रम निम्नानुसार है-
निर्वाचक जिस्ट्रीकरण नियम 1960 के नियम-31(3) के अंतर्गत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ द्वारा सार्वजनिक नोटिस जारी किया जाना-30 सितम्बर 2025 (मंगलवार), निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के नियम-31(4) के अन्तर्गत समाचार पत्रों में नोटिस का प्रथम पुनर्प्रकाशन 15 अक्टूबर 2025 (बुधवार), निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के नियम-31(4) के अन्तर्गत समाचार पत्र में नोटिस का द्वितीय पुनर्प्रकाशन 25 अक्टूबर 2025 (शनिवार), फार्म-18 या 19 में आवेदन प्राप्त करने की अन्तिम तिथि जैसी स्थिति हो 06 नवम्बर 2025 (गुरुवार), वह तिथि जिस तक पाडुलिपियो की तैयारी और आलेख्य निर्वाचक नामावलियों का मुद्रण किया जाना है 20 नवम्बर 2025 (गुरुवार), निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 25 नवम्बर 2025 (मंगलवार), दावे और आपत्तियां दाखिल करने की अवधि (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के नियम-12 के अन्तर्गत) 25 नवम्बर 2025 (मंगलवार) से 10 दिसम्बर 2025 (बुधवार), वह तिथि जिस तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जायेगा और अनुपूरक सूची तैयार और मुद्रित की जायेगी 25 दिसम्बर 2025 (गुरूवार), निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 30 दिसम्बर 2025 (मंगलवार) है।
उन्हाने बताया कि मेरठ खंड स्नातक एवं मेरठ खंड शिक्षक क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ के भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित है। प्रत्येक स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के उतने ही सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे जितनी संख्या में आवश्यकता होगी। संबंधित स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियो को उक्त परिषदीय निर्वाचन क्षेत्रो के लिए सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में पदनामित किया जायेगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट नवीन कुमार श्रीवास्तव, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट दीक्षा जोशी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी व समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनैतिक दलो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment