Sunday, October 19, 2025

मेरठ में मनाया गया सनी देओल का जन्मदिन, ढाई किलो का केक काटा

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। बॉलीवुड स्टार सनी देओल का 68वां जन्मदिन बेगमबाग स्थित रैट्रो लांच रेस्टोरेन्ट में टीवी कलाकार जूनियर सनी देओल ने ढाई किलो का केक काटकर बड़ी धूमधाम से मनाया।


जूनियर सनी देओल ने केक काटते समय घातक, घायल, दामनी, गदर फिल्म के डायलॉग सुनाएं, जूनियर सनी देओल ने 'लाफ्टर चैलेंज' 'कामेडी सर्कस' 'द कपिल शर्मा शो मेडनेस मचाएंगे इण्डिया को हसाएंगे आदि में काम किया है। टीवी चैनल के रियलटी शो में सनी देओल की भूमिका को निभाकर मेरठ शहर का नाम रोशन किया है। सनी देओल के जन्मदिन प्रोग्राम में मुख्य अतिथि शलभ गुप्ता, अनुराग गुप्ता, विकास त्यागी, सुनील शर्मा एवं देवेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment