Friday, October 17, 2025

खालसा पंथ वृद्धाश्रम एवं श्री साई चैरिटेबल ट्रस्ट का किया दौरा

 


रवि गौतम

नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। केपी इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों और शिक्षकों ने समाज सेवा की एक अनुकरणीय मिसाल प्रस्तुत की। खालसा पंथ वृद्धाश्रम एवं श्री साई चैरिटेबल ट्रस्ट का दौरा किया। इस प्रेरणादायक पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों में सेवा, सहानुभूति और बुज़ुर्गों के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ावा देना था।


विद्यालय की प्रधानाचार्या बबीता राणा के निर्देशन में आयोजित इस भ्रमण के दौरान छात्रों ने वृद्धाश्रम में बुज़ुर्गों के साथ समय बिताया, संवाद किया, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं और उपहार भेंट किए। बुज़ुर्गों ने विद्यार्थियों की आत्मीयता और सम्मानजनक व्यवहार की सराहना की। प्रबंधन निदेशक शशांक भाटी एवं चेयरमैन दीपक भाटी ने विद्यार्थियों के इस प्रयास की सराहना की। विद्यालय प्रबंधन ने इस प्रकार की सामाजिक गतिविधियों को भविष्य में भी निरंतर जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया है।

No comments:

Post a Comment