Friday, October 31, 2025

मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने मनाई वल्लभभाई पटेल की जयंती


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। मेडिकल कॉलेज में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शुभारंभ पटेल की मूर्ति पर प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। 

कार्यक्रम में प्राचार्य ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस, जिसे नेशनल यूनिटी डे के रूप में भी जाना जाता है, यह दिन राष्ट्र की संप्रभुता, शांति और अखंडता को बनाए रखने के महत्व को रेखांकित करता है। उप प्राचार्य डॉ. ज्ञानेश्वर टोंक ने सरदार पटेल की 150वीं जयंती के बारे में बताया। प्रमुख अधीक्षक डॉ धीरज बालियान ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के संकाय सदस्य, नर्सिंग व पैरा मेडिकल स्टाफ, कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment