Sunday, October 26, 2025

साधु बाबा मोती गिरी ने हाजी शकील कुरैशी से की मुलाकात, दिया हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश


नित्य संदेश ब्यूरो 
लावड़। रविवार को बिजनौर से आए साधु बाबा मोती गिरी ने अपने शिष्यों के साथ चेयरपर्सन पति हाजी शकील कुरेशी से उनके आवास पर मुलाकात की। चेयरपर्सन पति हाजी शकील कुरेशी ने बाबा मोती गिरी का गर्मजोशी से सम्मान किया।

रविवार को चेयर पर्सनपति हाजी शकील कुरेशी के आवास पर अपने शिष्यों के साथ पहुंचे बाबा मोती गिरी ने बताया कि वह लगभग 35 वर्षों से यहां आते रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बिना किसी भेदभाव के हिंदू-मुस्लिम एकता की बात पर ज़ोर दिया और समाज में भाईचारा बनाए रखने का संदेश दिया, बाबा मोती गिरी की इस पहल को क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द की दिशा में एक सकारात्मक कदम के रूप में देखा जा रहा है। इस अवसर पर चेयरपर्सन पति हाजी शकील कुरेशी के साथ सभासद मनोज गोयल, विकास, इमरान, शाद कुरैशी, आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment